नगरखारा में सौहार्दपूर्ण रामनवमी के लिए बैठक आयोजित
कोडरमा में आयोजित बैठक में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के प्रमुखों ने रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया। दोनों समुदायों ने मिलकर जुलूस निकालने और सहयोग करने की...

कोडरमा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्क्रमित मध्य विद्यालय नगरखारा में शुक्रवार को हिंदू और मुस्लिम समुदाय के प्रमुख लोगों के साथ एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी हलधर प्रसाद सेठी ने की, जबकि संचालन कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने किया। बैठक में दोनों समुदायों ने आपसी भाईचारे के साथ रामनवमी जुलूस निकालने और सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी, जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। हालांकि, पिछले दो वर्षों से दोनों समुदाय आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मना रहे हैं और किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। सीओ और थाना प्रभारी ने बैठक में उपस्थित लोगों को जिला प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर राजेंद्र साव, साजिद हुसैन लल्लू, मनोज कुमार झुन्नू, उमेश राम, संजय पासवान, गजेंद्र राम, विनोद विश्वकर्मा, राजू खान, फुन्नू खान, संतोष चंद्रवंशी, सीताराम भगत, राजू विश्वकर्मा, रंजीत विश्वकर्मा, राहुल कुमार, राजेश यादव, मंजीत सिंह, मो. मिस्टर समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।