Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsHerd of Elephants Causes Panic in Gadgi Panchayat Damaging Property

गड़गी में गजराज ग्रामीणों पर बन रहा आफत, लगातार घरों को बना रहा निशाना

जयनगर के गड़गी पंचायत में हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। पिछले एक सप्ताह से हाथियों का आतंक जारी है। बुधवार रात को करीब दो दर्जन हाथियों ने अकलू साव के घर में 20 हजार रुपये के सामान...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 9 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
गड़गी में गजराज ग्रामीणों पर बन रहा आफत, लगातार घरों को बना रहा निशाना

जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड के गड़गी पंचायत में इन दिनों हाथियों के झुंड का आतंक ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। लगातार एक सप्ताह से हाथियों के झुंड से भय का माहौल व्याप्त है। इस दौरान बुधवार की रात करीब एक बजे करीब दो दर्जनों की संख्या में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है। इस दौरान अकलू साव के घर में लगभग 20 हजार के सामानों को चट कर गए। हाथियों के इस तरह के उत्पात से पूरे गांव में अफरा तफरी माहौल हो गया। ऐसा तब हुआ जब सभी लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों गड़गी गांव की ओर से हजारीबाग जिले की ओर खदेड़ा जाता है, तो उधर वाले हमारे गांव की ओर हाथियों को खदेड़ देते हैं।

लेकिन अभी तक हाथी को उसके अपनी जगह पर नहीं पहुंचाया जा सका। ग्रामीणों ने कहा कि अब हमारे जान माल की क्षतिपूर्ति होने का भय बना हुआ है। वन विभाग जल्द से जल्द हाथियों को भगाए और क्षतिपूर्ति का मुआवजा दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें