Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsHDFC Bank Organizes Blood Donation Camp in Jhumi Tiliya

एचडीएफसी बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन, 20 लोगों ने किया रक्तदान

एचडीएफसी बैंक तिलैया शाखा, रक्तवीर सेवा संघ और जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन प्रमुख व्यक्तियों द्वारा किया गया। यूनिट हेड अनिल कुमार ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 6 Dec 2024 07:23 PM
share Share
Follow Us on

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। एचडीएफसी बैंक तिलैया शाखा, रक्तवीर सेवा संघ और जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में बैंक परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि रेडक्रॉस सोसाइटी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अजीत वर्णवाल, डॉ. रामसागर सिंह, राम वर्णवाल, ब्रांच मैनेजर विनीत श्रीवास्तव, यूनिट हेड अनिल कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर यूनिट हेड अनिल कुमार ने कहा कि एचडीएफसी बैंक झुमरी तिलैया शाखा द्वारा बैंक परिसर में 17 वर्षों से और रक्तवीर सेवा संघ का छठवां रक्त शिविर संयुक्त में आयोजन किया गया। एचडीएफसी बैंक देश की समस्त शाखाओं में इस तरह का कैंप आयोजित किया। उन्होंने कहा कि यह बैंक सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर भूमिका निभाता रहा है। मौके पर बैंक स्टॉफ तूलिका बनर्जी, बादल सेठ, अमित कुमार, मौजूद थे।

इन्होंने किया रक्तदान: इनमें रक्तवीर सेवा संघ की ओर से अंकित गुप्ता ने 57वां संदीप हिसारिया ने अपने जन्मदिन के मौके पर 45 वां बार रक्तदान किया। इनके अलावा रक्तदान करने वालों में यूनिट हेड अनिल कुमार, अमित कुमार , प्रभाकर सिंह, अजय कुमार, मोहित गुप्ता, ओम प्रकाश राय, संदीप हिसारिया, विकास कुमार सिंह, मंटू पंडित, अभिनव श्रीवास्तव, राज कुंवर, जितेंद्र कुमार पाल, आशीष खेतान, शुभ रात चौधरी, अंकित गुप्ता ,बादल कुमार,अमित कुमार,गौतम कुमार शर्मा, मुकेश कुमार कमलेश सहाय और राज भगत के नाम शामिल थे। मौके पर डोनर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर को सफल बनाने में बैंक कर्मियों के अलावा रेडक्रॉस सोसाइटी, रक्तवीर सेवा संघ के संस्थापक राम वर्णवाल, सदर हॉस्पिटल के कर्मी अमित , सिद्धार्थ और सूरज कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें