Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsHanumat Pran Pratishtha Yagya Celebrated with Thousands Attending in Lohadanda

महायज्ञ के नवें दिन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व संध्या आरती में उमड़ी भीड़

डंडाडीह पंचायत के लोहाडंडा में 2 मई से आयोजित श्री श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह श्री रामचरित मानस नवाह पारायण महायज्ञ के अंतिम दिन श्रद्धालु पहुंचे। कथा प्रवाचिका अन्नपूर्णा गिरी जी ने लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 10 May 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
महायज्ञ के नवें दिन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व संध्या आरती में उमड़ी भीड़

जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत डंडाडीह पंचायत के लोहाडंडा में दो मई से आयोजित श्री श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह श्री रामचरित मानस नवाह पारायण महायज्ञ के नवें दिन शुक्रवार को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और संध्या आरती में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और देश की सुख समृद्धि की कामना की। जबकि यज्ञ पर रात्रि में प्रवचन कार्यक्रम में शामिल उज्जैन यूपी की कथा प्रावाचिक अन्नपूर्णा गिरी जी महाराज ने अपने प्रवचन में सैकड़ो की संख्या में शामिल पुरुष, महिलाओं को संबोधित किया। कथा प्रवचन कर्ता अन्नपूर्णा गिरी ने कहा कि लोगों का असफल होना बुरा है। लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है।

उन्होंने लोगों से अपने जीवन सफलता हासिल करने के लिए हरसंभव प्रयास करने और मेहनत करने की बात कही। उन्होंने युवा पीढ़ी को अपने माता-पिता की बातों को मानने और उनके आदर्शों पर चलने की बात करें। मैंने कहा कि अपने माता-पिता के आदर्शों पर चलने पर ही आप सफलता की सीढ़ी पर चढ़ सकते हैं। इस दौरान राम आएंगे, तो अंगना सजाऊंगी जैसे कहीं गीत प्रस्तुत किए गए। यज्ञ को सफल बनाने में मार्गदर्शक अर्जुन चौधरी, अध्यक्ष कौशल यादव, सचिव मोहन यादव, राजकुमार सिंह, बालेश्वर यादव, प्रयाग यादव भागीरथ राम सहित गांव के पूरे लोग लगे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें