Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाGrizzly School Wins Bronze at CBSE National Kho-Kho Championship in Madhya Pradesh

ग्रिजली स्कूल ने खो- खो नेशनल चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

सीबीएसई द्वारा आयोजित खो-खो नेशनल चैंपियनशिप मध्य प्रदेश के देवास जिले में सरदाना इंटरनेशनल स्कूल में हुई। ग्रिजली स्कूल की टीम ने कांस्य पदक जीता, जिसमें अंडर-14 के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 14 Nov 2024 06:48 PM
share Share

चंदवारा, निज प्रतिनिधि । सीबीएसई द्वारा आयोजित खो- खो नेशनल चैंपियनशिप मध्य प्रदेश, देवास जिले के सरदाना इंटरनेशनल स्कूल में खेला गया। इसमें 24 स्कूलों के करीब 750 बच्चों ने भाग लिया। ग्रिजली स्कूल की टीम नें उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। अंडर-14 में अजीत कुमार, यश कुमार, अंश राज, हिमांशु कुमार, आयुष कुमार, सतीश कुमार, राजदीप सोलंकी, अनमोल कुमार, दीपांकर कुमार, अमरदीप यादव,अक्षत कुमार ने कांस्य पदक जीत कर पूरे भारत में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कोच सुनील कुमार,टीम मैनेजर भुवनेश्वर कुमार की कुशल मार्गदर्शन में टीम नें शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रिजली स्कूल के सीईओ प्रकाश गुप्ता, प्राचार्या अंजना कुमारी ने टीम और बच्चों को बधाई देते हुए सहयोग, धैर्य और खेल भावना के महत्व पर जोर दिया। साथ ही खिलाड़ियों, कोच, टीम मैनेजर और अन्य सहकर्मियों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत न केवल स्कूल के लिए गर्व का विषय है, बल्कि भविष्य में खेल प्रयासों के लिए भी मानक भी है। ग्रिजली स्कूल में विशेष सम्मान समारोह आयोजित कर पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया।

छात्रों की सफलता पर स्कूल निदेशक मनीष कपसिमे, अविनाश सेठ, सीओओ तनिष्क सेठ, प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चौधरी, प्रीति जगनानी, राजीव रंजन सिंह स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर अमित दास ने सभी सफल छात्रों,उनके कोच को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें