Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाGrand Devi Mandap in Chandwara Ready for Festivities with Enhanced Security Measures

चंदवारा में दुर्गापूजा की तैयारियां जोरों पर

चंदवारा के देवी मंडप में भव्य पूजा पंडाल तैयार है। मूर्तिकार अजय ने बताया कि मां का अंतिम रूप षष्टी तक दिया जाएगा, जबकि मंदिर का पट सप्तमी को खुलेगा। 1945 से पूजा जारी है। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 5 Oct 2024 11:32 PM
share Share

चंदवारा, निज प्रतिनिधि । प्रखंड अंतर्गत देवी मंडप चंदवारा में भव्य पूजा पंडाल बनकर तैयार हो गया है। मूर्ति को भी अंतिम रूप देने में मूर्तिकार जोर-शोर से लगे हैं। मूर्तिकार अजय ने बताया कि इस पूजा स्थल में मैं पिछले सात साल से मूर्ति बनाने का कार्य कर रहा हूं। इस वर्ष षष्टी तक मां का अंतिम रूप दे दिया जाएगा। लेकिन मंदिर का पट सप्तमी को खुलेगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त मंडप में वर्ष 1945 से पूजा शुरू की गई थी। लोगों ने उसे आगे बढ़ते हुए विधिवत पूजा को जारी रखा। दिनों- दिन सजावट में वृद्धि हो रहा है। इस वर्ष पंडाल और लाइट आकर्षण का केंद्र होगा। मेला में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम के लिए समिति ने अलग टीम गठित किया है। खासकर महिलाओं के गले से चेन समेत अन्य चोरी जैसे वारदात ना हो, इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मेले में खाने, पीने वाले चीजों की गुणवत्ता पर विक्रेताओं को समिति के जरिए हिदायत कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें