Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsGovernment Survey for PM Housing Scheme in Jharkhand 21 980 Families Surveyed

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का सर्वेक्षण अब 30 अप्रैल तक

जिले में कच्चे मकानों में रह रहे गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए सर्वेक्षण का कार्य पूरा किया जा रहा है। अब तक 21,980 परिवारों का सर्वेक्षण किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 28 April 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का सर्वेक्षण अब 30 अप्रैल तक

कोडरमा हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले में कच्चे मकान में रह रहे गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के निर्देश के आलोक में सर्वेक्षण का कार्य पूरा किया जा रहा है। जिला अंतर्गत अब तक अब तक 21 हजार 980 कच्चे मकान में रहने वाले परिवार का सर्वेक्षण कार्य किया जा चुका है। पूर्व में यह सर्वेक्षण के कार्य 31 मार्च तक होना था। लेकिन शत- प्रतिशत सर्वे नहीं होने के कारण अब इसकी तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया गया है। डीडीसी ऋतुराज ने सभी वीडियो को निर्देश दिया है कि छूटे हुए सर्वेक्षण का कार्य निर्धारित समय के अंदर पूरा करें। सर्वेक्षण के बाद पचायत स्तरीय पदाधिकारी से इसकी सत्यापन की जाएगी। सत्यापन के बाद इसकी फाइनल सूची तैयार किया जाएगा। इस योजना के तहत लाभुकों को आवास निर्माण के लिए एक लाख 20 हजार रू रु दिया जाएगा। पिछले वित्तीय वर्ष में 4012 आवास के लक्ष्य के विरुद्ध में 3231 आवास निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी,जिसका निर्माण कार्य किया जाएगा।

जिले में 1904 अबुआ आवास का निर्माण कार्य पूरा

जिले में झारखंड सरकार द्वारा अबुआ का निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है। जिले में अब तक वित्तीय वर्ष 23- 24 मे 4591 आवास की स्वीकृति दी गई थी,जिसमें से 1904 आवास का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। जबकि वित्तीय वर्ष 24 -25 में 3261 योजनाओं की स्वीकृति दी गई थी, जिसके तहत आवास का निर्माण कार्य चल रहा है। अबुआ आवास के लाभुक स्वयं जियो टैग कर सकते हैं। बाद में पंचायत सचिव के सत्यापन के बाद उन्हें आवास योजना का राशि का भुगतान किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें