Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsFree Three-Day Yoga Camp Organized by Patanjali Family in Chandwara

उरवां में तीन दिनी नि:शुल्क योग शिविर का उद्घाटन

पतंजलि परिवार योग समिति हरिद्वार के तत्वाधान में नि:शुल्क तीन दिनी योग शिविर का आयोजन प्रखंड के उरवां मोड़ स्थित शिव मंदिर परिसर में किया गया। उद्घाट

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 16 Nov 2024 06:37 PM
share Share
Follow Us on

चंदवारा, निज प्रतिनिधि। पतंजलि परिवार योग समिति हरिद्वार के तत्वावधान में नि:शुल्क तीन दिनी योग शिविर का आयोजन प्रखंड के उरवां मोड़ स्थित शिव मंदिर परिसर में किया गया। उद्घाटन योगाचार्य सुषमा सुमन, विनोद यादव, मुंशी चौधरी, मंजू देवी, रीना देवी, योगी प्रदीप कुमार सुमन आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान समाजसेवी विनोद यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत जरूरी है। हमलोग योग कैसे करें, इसकी जानकारी नहीं रहने के चलते हम लोग बीमार होते हैं और डॉक्टर के पास जाकर हजारों रुपए खर्च करते हैं, जो आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर करता है। योगाचार्य सुषमा सुमन ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि ठंड के समय गर्म पानी सुबह जरूर पीएं। उन्होंने बताया कि ठंड के समय में कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाती है, उसको खत्म करने के लिए प्राणायाम और व्यायाम दोनों करना बहुत जरूरी है। संचालन प्रदीप कुमार सुमन ने किया। मौके पर बुलाकी यादव, नीतीश कुमार, आर्यन कुमार, प्रिंस कुमार, रौशन कुमार, रोशनी कुमारी, तान्या कुमारी, बासुदेव चौधरी, शिवम कुमार, अभय कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें