जेईई मेन परीक्षा में सफल छात्रों को किया सम्मानित
चंदवारा के रामेश्वर मोदी महादेव मोदी प्लस टू हाई स्कूल के चार छात्रों ने जेईई मेन 2025 परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। यह सफलता जिला प्रशासन द्वारा संचालित संपूर्ण शिक्षा कवच कार्यक्रम के तहत मिली।...

चंदवारा, निज प्रतिनिधि । जिला प्रशासन कोडरमा द्वारा संचालित संपूर्ण शिक्षा कवच कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को बेहतरीन मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराए गए। इसके परिणाम स्वरूप चंदवारा प्रखंड के इसमें रामेश्वर मोदी महादेव मोदी प्लस टू हाई स्कूल चंदवारा के चार छात्रों ने जेईई मेन 2025 परीक्षा सफलतापूर्वक उतीर्ण नाम रौशन किया है। सफल छात्रों में राहुल राणा, ओम प्रकाश वर्मा,अभिषेक कुमार मोदी और बिटू कुमार के नाम शामिल हैं। छात्रों के इस सफलता पर सोमवार को सांसद प्रतिनिधि बंटी मोदी,विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव,स्कूल के प्रिंसिपल राधेश्याम शुक्ला,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बालगोविंद स्वर्णकार,शिक्षक धनेश्वर उपाध्याय आदि बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।