बाबा श्री श्याम कीर्तन मंडल का हुआ गठन, अध्यक्ष जोशी कुमार व सचिव बबलू पहाड़ी बने
झुमरी तिलैया में बाबा श्याम के प्रचार के लिए श्री श्याम सेवा मंडल का गठन किया गया। विशेष बैठक में जोशी कुमार को अध्यक्ष चुना गया। मंडल ने घर-घर कीर्तन का आयोजन करने और बच्चों के लिए बाल गोपाल समिति...
झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। बाबा श्याम के प्रचार-प्रसार व भक्ति भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से झुमरी तिलैया में श्री श्याम सेवा मंडल का गठन किया गया। मंडल का औपचारिक गठन पंजाबी भवन में आयोजित एक विशेष बैठक में किया गया, जिसकी अध्यक्षता कार्यकारिणी सदस्य अविनाश कुमार कपसीमे ने की। सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चयन किया गया और घर-घर कीर्तन के माध्यम से बाबा श्याम का संदेश फैलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि श्याम भक्ति को बाल गोपालों तक पहुंचाने के लिए एक बाल गोपाल समिति का गठन भी किया जाएगा। इस समिति का उद्देश्य बच्चों को भक्ति से जोड़कर उनकी आध्यात्मिक चेतना को जागृत करना होगा। कार्यकारिणी सदस्य और पदाधिकारी घोषित
गठित की गई मंडली और समिति के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गई। इसमें जोशी कुमार को अध्यक्ष,विकाश अठघरा को उपाध्यक्ष, बबलू पहाड़ी को सचिव,रणधीर कपसिमे को उप सचिव,पप्पू भगत को कोषाध्यक्ष, विकाश वैश्यकियार को उप कोषाध्यक्ष, गिरधारी सोमानी को कीर्तन संचालक व बबलू सिंह को उप कीर्तन संचालक का दायित्व सौंपा गया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य में
विवेक सहल,दीपेश जेठवा, चंद्रशेखर सोनकर ,पीर कुमार गुप्ता,पंकज तरवे, विशाल कपसिमे, सत्यम कुमार,गौरी भगत,दीपक कुमार पटेल,शिव शंकर प्रसाद,आशीष वर्मा,रितेश सिन्हा, बबलू सिंह,सुरेश केसरी,अभिषेक वर्णवाल,सीताराम केशरी, आशीष वर्णवाल,मनीष सेठ, हिमांशु आर्या,शुभराज पहाड़ी, मनीष पहाड़ी,संजय सूद, राजू केशरी,मनीष यादव, अभिषेक वर्णवाल,सुरेश केशरी आदि के नाम शामिल हैं।
घर-घर ज्योत जलाने का संकल्प
मंडली ने यह निर्णय लिया कि बाबा श्याम की ज्योत हर घर में जलाई जाएगी और हर भक्त के लिए भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। भक्ति भावना को घर-घर पहुंचाने के इस प्रयास ने लोगों के दिलों में नई उमंग भर दी है। मंडली का मानना है कि बाबा श्याम कीर्तन से भक्ति के साथ-साथ समाज में सौहार्द और प्रेम का प्रसार होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।