सत्संग में सामाजिक बुराइयों को दूर करने का लिया संकल्प, रक्तदान शिविर का आयोजन
चंदवारा एसबीआई बैंक के सामने हॉल में संत रामपाल जी महाराज के अनुयाईयों ने जिला स्तरीय सत्संग का आयोजन किया। इसमें शास्त्रानुकूल साधना, सामाजिक बुराईयों को मिटाने और दहेज मुक्त शादी कार्यक्रम के साथ...
चंदवारा, निज प्रतिनिधि। चंदवारा एसबीआई बैंक के सामने स्थित हॉल में संत रामपाल जी महाराज के अनुयाईयों ने जिला स्तरीय सत्संग का आयोजन प्रोजेक्टर के जरिए किया । सत्संग में बताया गया कि शास्त्रानुकूल साधना जो हमारे वेदों, गीता, पुराण, शास्त्रों में वास्तविक साधना विधि बताई गई है, उसके अनुसार साधना करने से सभी प्रकार की लाइलाज बीमारी से भी मुक्ति पाई जा सकती है। इसका प्रमाण वेदों में भी कई जगह है। शास्त्रानुकूल सतभक्ति के साथ इस सत्संग में पाखंडवाद, भ्रष्टाचार, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, नशा जैसी सामाजिक बुराईयों को समाज से जड़ से मिटाने के बारे में भी बताया गया। सत्संग के कार्यक्रम के दौरान दहेज मुक्त शादी कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। मानवता व समाज में जागरूकता के लिए रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में उत्साह पूर्वक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसमें रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। शिविर में 27 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राज्य सेवेदार प्रवीण सिंह, विकास महतो, रोहित कुमार, जिला सेवेदार ओमप्रकाश मेहता, विजय मेहता,राजू ठाकुर, जयलाल महतो, बंशी यादव, लोकनाथ महतो, राजकिशोर पटेल का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।