Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsFire Devastates Home in Janpur Causes Loss of Over 2 5 Lakhs

डोमचांच में घर में लगी आग, सामान जले

थाना क्षेत्र अंतर्गत जानपुर में प्रयाग सिंह उर्फ बुधु सिंह के घर में अचानक आग लगने से रखे एक लाख नगद सहित लाखों के सामान जलकर खाक हो गया। घटना मंगलवा

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 27 Feb 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
डोमचांच में घर में लगी आग, सामान जले

डोमचांच, निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र अंतर्गत जानपुर में प्रयाग सिंह उर्फ बुधु सिंह के घर में अचानक आग लग गई। इससे नगद सहित लाखों के सामान जलकर खाक हो गया। घटना मंगलवार की रात सात बजे की है। मामले को लेकर घर मालिक अमिया देवी, पति- प्रयाग सिंह ने बताया कि शाम को हम लोग घर में थे। इसी दौरान अचानक घर में कहीं से आग लग गई। धुआं होने के बाद देखा तो घर में आग लग गई थी। इसके बाद इसकी सूचना सूचना आसपास के लोगों को दी गई। जब तक लोग पहुंचे धीरे-धीरे आग विशाल रूप धारण कर लिया था। इसके बाद सभी लोगों ने मिलकर पानी की मदद से आग बुझाया।

उन्होंने बताया कि दो महीना बाद बेटी का विवाह होना था, जिसके लिए घर में नगद पैसे, जेवर और अनाज, कपड़े वगैरह रखे थे। आगलगी के कारण घर में रखे एक लाख नगद, जेवर, अनाज सहित अन्य सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। इससे लगभग ढाई लाख का नुकसान हुआ है। महिला ने कहा कि अपनी बेटी की शादी की तैयारी कर रहे थे। लेकिन इस प्रकार घर में आग लगने से हुए नुकसान से काफी चिंतित है। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है। घटना की सूचना पर सुबह मुखिया मंसूर अली और समाजसेवी मोती सिंह पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और आगलगी की घटना की जानकारी ली। मुखिया मंसूर अली ने कहा कि घटना में हुए नुकसान को लेकर सीओ को आवेदन देकर पीड़ित को मुआवजा दिलाने की कोशिश की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें