खलिहान में आग लगने से गेहूं बोझा जलकर खाक
सतगावां थाना क्षेत्र के राउतडीह गांव में मंगलवार को खलिहान में आग लग गई, जिससे करीब 50 बोझा गेहूं जलकर राख हो गए। किसान प्रवेश कुमार के खलिहान में आग लगने से स्थानीय लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट...

सतगावां। थाना क्षेत्र के राउतडीह गांव स्थित खलिहान में मंगलवार की दोपहर आग लग जाने से करीब 50 बोझा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार राउतडीह गांव निवासी किसान प्रवेश कुमार, पिता- बालेश्वर महतो के खलिहान में रखे गेहूं के बोझा में अचानक आग लग गयी। गेहूं के बोझा में आग लगने से आग की लपटें भयावह हो गयी। इस दौरान अगलगी में 50 बोझा गेहूं बोझा जल कर राख हो गया। आग लगने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और इसे बुझाने के प्रयास में जुट गए। स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। अगलगी में किसान बिरजू यादव को लगभग हजारों रू की नुकसान का सामना करना पड़ा। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।