दुकान में लगी आग,लाखों का नुकसान
थाना क्षेत्र के सिहास स्थित पंचर और आटा चक्की मिल की दुकान में आग लगने से लाखों रु कीमत का सामान जल गया। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। शि
सतगावां, निज प्रतिनिधि । सतगावां के सिहास स्थित पंक्चर और आटा चक्की मिल की दुकान में आग लगने से सामान जल गए । फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। शिवपुर पंचायत के सिहास गांव निवासी दुकान संचालक नवीन कुमार ने बताया कि आटा चक्की मिल और टायर पंचर बनाने का काम करता हूं। रविवार की रात अज्ञात कारणों से उसकी दुकान में आग लग गई। कमरे के अंदर से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हो सकी। हालांकि जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक सामान जलकर नष्ट हो गया।
उन्होंने कहा कि छह लाख 50 हजार का नुकसान हुआ है। बाद में स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। इस संबंध में दुकान संचालक ने वरीय पदाधिकारियों से मुआवजे की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।