Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाFire Breaks Out in Kodarma Market Seven Shops Destroyed Due to Short Circuit

सात दुकानों में लगी आग, 12 लाख से अधिक का नुकसान

कोडरमा बाजार स्थित सब्जी मंडी के समीप शुक्रवार रात आग लग गई। आग का कारण बिजली की शॉर्ट सर्किट बताया गया है। इस आगजनी में सात दुकानें जलकर खाक हो गई हैं, जिससे व्यापारियों को 12.6 लाख रुपए का नुकसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 23 Nov 2024 11:24 PM
share Share

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। कोडरमा बाजार स्थित सब्जी मंडी के समीप शुक्रवार की देर रात कई दुकानों में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण बिजली की शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। इस आगजनी में लगभग सात दुकान जलकर खाक हो गया है। इसमें श्रृंगार स्टोर,फल, सब्जी, घड़ी के करीब सात दुकानें शामिल हैं। आग की सूचना पाकर स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आग नहीं बुझने पर दमकल की टीम को सूचना दी गई। सूचना पाकर दो दमकल वाहन मौके पर पहुंची। बढ़ते आग को देखते हुए बांझेडीह केटीपीएस से अतिरिक्त दमकल मंगाया गया, जिसके बाद चार दमकल वाहन के द्वारा आग पर काबू पाया जा सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि देर से दमकल आने की वजह से कई दुकानों में आग फैली। आग लगने से दुकान में रखे नगद भी जलकर खाक हो गए। आगलगी की घटना से व्यापारियों को 12 लाख 60 हजार रुपए नुकसान हुआ है। इस घटना में सुरेश कुमार की फल दुकान, किशुन पंडित और रौशन पंडित की सब्जी दुकान, प्रदीप पांडे की ग्लास, पत्तल दुकान, अशोक पांडेय की घड़ी मोबाइल दुकान,बीरेंद्र नाथ गोस्वामी व सुरेंद्र नाथ की श्रृंगार दुकान को नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दमकल वाहन के तत्परता की वजह से आग पूरे इलाके में फैलने से बच गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें