शाखा प्रबंधक को दी गयी विदाई
सतगावां में बैंक ऑफ़ इंडिया बासोडीह शाखा के प्रबंधक आलोक रंजन को उनके स्थानांतरण पर विदाई दी गई। विदाई समारोह में बैंक के पदाधिकारी और स्थानीय लोग शामिल हुए। कैशियर संजय कुमार ने उनके कार्यकाल की...
सतगावां। बैंक ऑफ़ इंडिया बासोडीह शाखा प्रबंधक आलोक रंजन को उनके स्थानांतरण पर गुरूवार को स्थानीय शाखा में विदाई दी गयी। विदाई समारोह में बैंक ऑफ़ इंडिया के पदाधिकारी,बीसी शामिल हुए। बैंक आफ इंडिया के कैशियर संजय कुमार ने कहा कि 40 माह से अधिक के कार्यकाल में ग्राहकों के बीच सामंजस्य बनाकर काम करते थे। उनका कार्य टीमवर्क के साथ किया और उनके जाने का दुख रहेगा। उन्होंने कहा कि वे जहां भी जाएं, सुख और सम्मान के साथ रहें और उनके अच्छी स्वास्थ्य की कामना की। लोगों ने उन्हें उपहार देकर विदा किया। मौके पर बैंक ऑफिसर रोहित कुमार,इरफान अंसारी, मुखिया संघ अध्यक्ष उत्तम सिंह,पूर्व मुखिया धीरज सिंह ,बीसी सुजीत कुमार,सुमन कुमार, प्रदीप कुमार,रोशन कुमार,अनिकेत कुमार,मोनू कुमार,अजीत कुमार,सूरज कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।