Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाExciting Activities Unfold at National Level NCC Camp in Jharkhand

युवाओं को सेल्फ टाइम मैनेजमेंट विषय की दी जानकारी

चंदवारा में 12 दिवसीय एनसीसी शिविर के पांचवे दिन 600 एनसीसी छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। एक्स्पा ग्रुप ने छात्रों को संचार, समय प्रबंधन और टीम निर्माण पर कार्यशाला दी। करनल विकास भोला...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 20 Oct 2024 12:03 AM
share Share

चंदवारा, निज प्रतिनिधि। नेशनल लेवल कैंप एक भारत श्रेष्ठ भारत-1 बिहार एंड झारखंड निदेशालय के तत्वावधान में सैनिक स्कूल तिलैया के प्रांगण में चल रहे 12 दिवसीय एनसीसी शिविर के पांचवे दिन विभिन्न राज्यों से आए 600 एनसीसी छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों में काफी जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम हजारीबाग ग्रुप के ग्रुप कमांडर राजेश करेल के नेतृत्व में 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार सेना मेडल के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। पांचवें दिन बेंगलुरु से आयी एक्स्पा ग्रुप( एक्सचेंज पार्टिसिपेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के द्वारा एनसीसी छात्रों को कम्युनिकेशन अंडरस्टैंडिंग, सेल्फ टाइम मैनेजमेंट, क्रिटिकल थिंकिंग, टीम कॉन्फिडेंस बिल्डिंग के बारे में बताया गया। कार्यशाला के माध्यम से एक्स्पा ग्रुप के टीम लीडर पूजा और हितेंद्र ने समस्याओं का हल करना, निर्णय लेना, कुशलता स्पष्टता और आपसी सहयोग और जिम्मेवारी का निर्वहन किस प्रकार करना चाहिए, इस संबंध में उन्होंने विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद रांची से आए करनल विकास भोला रिक्रूटिंग ऑफिसर के द्वारा विभिन्न राज्यों से आए एनसीसी छात्रों के लाभ के लिए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अग्नि वीर भारती, उनके वेतन सुविधाओं और भारतीय सेना में भर्ती के लिए पूरी प्रक्रिया पर विस्तृत प्रस्तुति दी। सिविल के डिप्टी कैंप कमांडेंट सी के दुबे के द्वारा एनसीसी छात्रों को शिष्टाचार शब्द और अभिवादन सभ्यता विनम्रता के संवाद औपचारिक अभिवादन से संबंधित वर्ग कार्य चलाया। वही व्याख्याता सह एनसीसी ऑफिसर व कैंप के नोडल पदाधिकारी लेफ्टिनेंट संतोष कुमार और गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर रिचा राज के द्वारा लीडरशिप क्वालिटी पर विशेष व्याख्यान दिया गया। इसके अलावा लद्दाख और झारखंड के एनसीसी छात्रों को कोडरमा थर्मल पावर प्लांट का विजिट कराया गया। कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के कार्यालय अधीक्षक प्रभु महतो के द्वारा छात्रों को कॉल एंडिंग प्लांट रिजर्वॉयर कंट्रोल रूम, वॉटर टैंक व प्लांट प्रोसेसिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्लांट के कार्यालय अधीक्षक प्रभु महतो ने लद्दाख और झारखंड के एनसीसी छात्रों को बारीकी से प्लांट के संबंध में बताया,। साथ ही शिविर में एनसीसी छात्रों का वॉलीबॉल टग ऑफ वार प्रतियोगिता कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें