क्षमतावर्द्धन कार्यशाला में 40 महिलाएं हुईं शामिल
प्रखंड अंतर्गत पारहो पंचायत के सामुदायिक भवन में पंचायत स्तरीय महिला कैडर सदस्यों का एक दिनी क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को किया गया। इसमे
डोमचांच, निज प्रतिनिधि । प्रखंड अंतर्गत पारहो पंचायत के सामुदायिक भवन में पंचायत स्तरीय महिला कैडर सदस्यों का एक दिनी क्षमतावर्द्धन कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया। इसमें पंचायत के अलग-अलग गांव नावाडीह, पुतो, दुब्बा, पारहो, जामतारा से कुल 40 महिला कैडर सदस्य शामिल हुईं। बता दें कि समर्पण पिछले कई साल से प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में स्थानीय स्वशासन, स्वस्थ लोकतंत्र, ग्राम सभा,महिला और युवा सशक्तीकरण की दिशा मे कार्यरत है। साथ ही सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों के समग्र विकास के लिए गांव,पंचायत स्तर पर छोटे-छोटे समूह का निर्माण कर विकास की दिशा दिखा रही है।
विषय प्रवेश कराते हुए मास्टर ट्रेनर सचिन कुमार ने संविधान की प्रस्तावना से शुरुआत कर मनरेगा, राशन, पेंशन जैसे महत्वकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं, कैडरों से अपेक्षाओं को जाना। इसमें काफी कमी देखी गई, खासकर मनरेगा में मिलने वाली काम, उसमें लंबित भुगतान की, राशन को लेकर भी कई शिकायत देखने को मिली।
प्रतिभागियों को मनरेगा एक्ट 2005 के प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी मिली और राशन से संबंधित प्रक्रियाओं, इसके पत्रताओं के बारे में समझाया गया। मास्टर ट्रेनर सह परियोजना प्रबंधक आलोक कुमार सिन्हा ने ग्रामसभा की वैधानिक शक्ति, ग्रामसभा के कार्य, योजनाओं के प्राथमिकीकरण मुद्दे को लेकर विस्तृत समझ बनाई। आगे के कार्य योजना बनाते हुए अपने अपने समूह में चर्चा, ग्राम सभा,पंचायत कार्यकारिणी समिति की बैठक,अपने समूह द्वारा निकले मुद्दे को चिह्नित कर एकीकरण कर ग्राम सभा द्वारा उसका क्रियान्वयन कराने के साथ कार्यशाला का समापन किया गया। इसे सफल बनाने में पंचायत फैसिलिटेटर वीणा राज, मंटू कुमार, योगेश कुमार, पिंकी देवी,मनीष लहरी,बेबी देवी ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।