Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाElection Counting Preparations Security Measures and Instructions for Officials

बिना प्रवेश पत्र व मोबाईल फोन अंदर प्रवेश नहीं करने दें : डीसी

कोडरमा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी मेघा भारद्वाज और एसपी अनुदीप सिंह ने मतगणना के लिए आवश्यक निर्देश दिए। सभी संबंधित अधिकारियों को बिना प्रवेश पत्र और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के मतगणना हॉल में प्रवेश न...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 23 Nov 2024 02:30 AM
share Share

कोडरमा संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मेघा भारद्वाज और एसपी अनुदीप सिंह ने इंजीनियरिंग कॉलेज ऑडिटोरियम सभागार में मतगणना को लेकर प्रतिनियुक्त मतगणना पदाधिकारियों,कर्मियों, दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया। प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बिना प्रवेश पत्र के और मोबाईल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या किसी ज्वलनशील पदार्थ के साथ किसी भी परिस्थिति में किसी भी व्यक्ति को मतगणना हॉल के अंदर प्रवेश नहीं करने दें। उन्होंने कहा कि दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारियों का यह दायित्व होगा कि प्रतिनियुक्त स्थल पर भीड़भाड़ न हो। साथ ही पास वाले व्यक्ति ही सुगमतापूर्वक मतगणना केन्द्र में प्रवेश पा सकें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के मतगणना के मद्देनजर सभी पदाधिकारी,कर्मी की जिम्मेदारी है कि वे आपस में मिलकर बतौर टीम काम करते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना संपन्न कराने विधि- व्यवस्था बनाये रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। साथ ही सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी,पुलिस बल और कर्मी ससमय प्रतिनियुक्त स्थल पर योगदान देंगे। मौके पर सामान्य प्रेक्षक माल सिंह भयडिया, एसी पूनम कुजुर, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी, डीएसओ अविनाश पुरेंदु, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, डीपीआरओ रोहित कुमार समेत पदाधिकारी,कर्मी मौजूद थे।

मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम होंगे: एसपी

एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। मतगणना के दिन सभी दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। किसी भी आपात स्थिति से निपटने और जरूरी कार्रवाई के लिए दंगा निरोधी दस्ता, वज्रवाहन, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, लाठी, अनुगेस आदि सुरक्षा उपकरण के साथ क्यूआरटी की प्रतिनियुक्त रहेगी। मतगणना के दिन सभी थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग करने,विधि-व्यवस्था सामान्य बनाए रखने को लेकर निर्देशित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें