आठवां वेतन आयोग के गठन की स्वीकृति पर पेंशनर समाज ने जताया हर्ष
केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन की स्वीकृति मिलने पर कोडरमा में खुशी का माहौल है। झारखंड राज्य पेंशनर समाज ने प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्यों की...
कोडरमा। केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को लाभ पहुंचाने के लिए आठवां वेतन आयोग के गठन की स्वीकृति दिए जाने पर केंद्र सरकार के कर्मियों, पेंशनभोगियों सहित राज्यों के कर्मियों और पेंशन भोगियों में हर्ष व्याप्त है। झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला शाखा कोडरमा ने इस घोषणा से भारत के प्रधानमंत्री, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों की सराहना की है। हर्ष व्यक्त करने वालों में अध्यक्ष नारायण मोदी, सचिव नारायण सिंह, संयुक्त सचिव रामनरेश चौधरी, चंद्रिका प्रसाद, महेश्वर पांडेय, उमाशंकर प्रसाद, नरेश झा, मथुरा प्रसाद चौधरी, राजेंद्र सिंह, राजेंद्र मिस्टकार, रामदेव मंडल, सहदेव प्रसाद, सुभाष शर्मा, बलदेव मोदी, गौरी सहाना, उर्मिला देवी, रामेश्वर प्रसाद सिंह, द्वारिका प्रसाद सिंह, मदन मोहन ओझा, गायत्री कुमारी, महेश्वर सिंह, नागेश्वर प्रसाद सिंह, महेश्वरी प्रसाद यादव आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।