Domchanch Municipality Residents Face Water and Electricity Shortages Despite New Status मुलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं , Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsDomchanch Municipality Residents Face Water and Electricity Shortages Despite New Status

मुलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं

डोमचांच को नगर पंचायत का दर्जा मिल गया है, लेकिन वार्ड नंबर पांच के बेलाटांड़ में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। गर्मी में पानी की भारी कमी है, और गांव में सिर्फ एक चापानल है जो दूषित पानी देता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 12 May 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
मुलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं

डोमचांच निज प्रतिनिधि सरकार ने डोमचांच को नगर पंचायत का दर्जा तो दे दिया है। लेकिन नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आज भी कई ऐसे इलाके हैं,जहां मुलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं है। लोग सुदूरवर्ती गांवों से भी खराब स्थिति में जीवन जीने को विवश हैं। कुछ इसी तरह का हाल नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच के बेलाटांड़ का है। यहां लोग आजादी के इतने वर्ष बाद भी सुविधाओं से महरूम हैं। नगर पंचायत का गठन होने के बाद लोगों को उम्मीद जगी थी कि कुछ बदलाव होगा,लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। भीषण गर्मी के इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी पानी की है।

स्थानीय लखन दास की मानें,तो हम लोगों के बीच पानी को लेकर हा-हाकार मचा है। जंगल से सटा हम लोगों का गांव पड़ता है। पूरे गांव की प्यास बुझाने के लिए मात्र एक चापानल है,उससे भी दूषित पानी निकलता है। ऐसे में काफी दूर से पीने के लिए पानी लाना पड़ता है। जबकि स्नान करने और कपड़ा धोने के लिए डोमनीया नदी का रुख करना पड़ता है। स्थानीय लोगों के अनुसार शाम होते ही गांव में अंधेरा छा जाता है। किसी भी बिजली खंभे में लाइट नहीं लगायी गयी है। जंगली जानवर घर के पास भी आ धमकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।