विद्यालयों में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन
सतगावां के विभिन्न निजी विद्यालयों में दीपावली पर रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने सुंदर रंगोली बनाई। विद्यालय परिवार की ओर से बच्चों को शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर कई शिक्षक भी...
सतगावां। प्रखंड के विभिन्न निजी विद्यालयों में दीपावली पर रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सीनियर मॉडर्न पब्लिक स्कूल, झारखंड सेंट्रल पब्लिक स्कूल, लक्ष्मी गर्ल्स स्कूल,ब्रिलिएंट प्लस टू कोचिंग सेंटर,संत टेरेसा इंग्लिश स्कूल, सरस्वती आवासीय विद्यालय, बीएस नेशनल स्कूल बासोडीह समेत अन्य विद्यालय में रंगोली कार्यक्रम हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सुंदर कलाकृति का प्रदर्शन करते हुए अदभुत रंगोंली बनाए l बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं दी गई। मौके पर प्राचार्य भुवनेश्वर कुमार, अभय कुमार, कृष्णानंदन चौरसिया, सतीश मिश्रा, प्रभात कुमार, निशांत कुमार, मनीषा,बबलू कुमार प्रियांशु, अजय कुमार, मुन्ना कुमार, दिव्या कुमारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।