Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाDevotion and Faith Shine During Itwari Chhath Festival in Domchanch

डूबते सूर्य को अर्घ्य के साथ इतवारी छठ संपन्न

प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव में इतवारी छठ पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। शिवसागर, महथाडीह,नावाडीह,बेहराडीह, मसनोडीह, बगडो समेत प्रखंड के विभ

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 10 Nov 2024 05:44 PM
share Share

डोमचांच, निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव में इतवारी छठ पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न हो गया। शिवसागर, महथाडीह, नावाडीह, बेहराडीह, मसनोडीह, बगड़ो समेत प्रखंड के विभिन्न जलाशयों में संध्या अर्घ्य के साथ नेक निष्ठा का पर्व छठ संपन्न हो गया। लोग भक्तिभाव में डूबे रहे। प्रखंड के विभिन्न जलाशयों में श्रद्धालुओं ने रविवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को भक्तिभाव के साथ व्रतियों और श्रद्धालुओं ने अर्घ्य अर्पित किया। कई लोग छठ घाट गाजे-बाजे के साथ पहुंचे। पूजा-अर्चना और छठ माता के गीतों से वातावरण भक्तिमय रहा। इस दौरान छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने नदी, तालाबों के छठ घाटों में पहुंचकर खड़े रहे और सूर्य की आराधना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें