Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाDev Uthani Ekadashi Marks Start of Auspicious Weddings and Rituals

चार माह इंतजार के बाद बैंड बाजा व बारात आज से

देव उठनी एकादशी से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो गई है। चार माह के इंतजार के बाद शादियों का दौर शुरू हो गया है। बाजार में सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े और अन्य सामान की खरीदी बढ़ गई है। मैरिज गार्डन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 16 Nov 2024 01:40 AM
share Share

कोडरमा। चार माह के लंबे समय से मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त की राह देख रहे लोगों का इंतजार अब समाप्त हो गया है। देव उठनी एकादशी से शादी विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो गई है। क्षेत्र में पहले दिन शनिवार को शुभ मुहूर्त होने से अधिकांश शादियां संपन्न होंगी। पं कुंतलेश पांडेय ने बताया कि 16 नवंबर से शादी का लगन शुरू होने पर बाजार में रौनक लौट चुकी है। देवउठनी एकादशी के बाद शुभ मुहूर्त लगातार रहेंगे। शादी की लग्न आगे कई महीनो तक जारी रहेगा। पहले दीपोत्सव फिर शादी विवाह का दौर शुरू होने से पहले से गुलजार बाजार में रौनक बरकारार नजर आ रही है। लोग शादी विवाह, सगाई सहित अन्य मांगलिक कार्यों के लिए सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े, बर्तन से लेकर अन्य जरूरी सामग्रियां खरीद रहे हैं। ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में भी तेजी बनी हुई है। वैवाहिक आयोजनों के लिए लोगों ने पहले से मैरिज गार्डन,धर्मशाला की बुकिंग भी करवा रखी है।

मैरिज गार्डन सज-धजकर तैयार

झुमरीतिलैया स्थित शिव वाटिका, विवेक विल्ला, वृंदा भवन सहित कई मैरिज गार्डन शादी समारोह सहित अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सजाया गया है। मैरिज गार्डन के संचालकों ने बताया कि मैरिज गार्डन को नए टेंट,लाइट डेकोरेशन और फ्लावर्स से डेकोरेट किया गया है। अन्य विवाह पैलेस में भी में भी शादी समारोह का कार्यक्रम होगा। वृंदा भवन के मालिक मिश्री प्रसाद बर्णवाल बता हैं कि शादी के लिए लोगों ने बुक कराया है।

पूरे सीजन तक के लिए बुक हुए लॉन

देव उठनी के बाद से ही शुभ मुहूर्त की शुरूआत होने से लोगों ने पहले से ही कस्बे के मैरिज गार्डन,धर्मशाला बुक करवा ली है। इनसे जुड़े कारोबारी भी काफी व्यस्त चल रहे हैं। मैरिज गार्डन, टेंट, लाइट डेकोरेशन, इवेंट, हलवाई, कैटरिंग, पंडाल, बैंड-बाजा, धर्मशाला और घोड़ी आदि की बुकिंग दिसंबर तक के लिए बुक करवा लिया गया है। जबकि अब भी लोग बुकिंग को लेकर उनके पास पहुंच रहे हैं।

बाजार गुलजार

शुभ मुहूर्त नजदीक आने के साथ ही बाजार में सामानों की खरीदी बढ़ गया है। गिफ्ट आइटम की डिमांड बढ़ी हुई है। शादी-विवाह की तैयारी और उपहार में देने के लिए बाजार में फर्नीचर,अलमारी, डबल और सिंगल बेड आदि की खरीदारी ज्यादा हो रही है। शगुन के तौर पर देने के लिए पीतल के बर्तनों की भी खरीदी की जा रही है। घर, गृहस्थी के सामान भी लोग खरीदने बाजार पहुंच रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें