Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsDemand for Direct Train from Koderma to Surat Grows Amid Job Crisis

कोडरमा से सूरत तक ट्रेन चलाने की उठी मांग

कोडरमा से सूरत तक सीधी ट्रेन परिचालन की मांग को लेकर विभिन्न संगठन के लोगों ने कोडरमा रेल स्टेशन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 6 May 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
 कोडरमा से सूरत तक ट्रेन चलाने की उठी मांग

कोडरमा, संवाददाता । कोडरमा से सूरत के लिए सीधी ट्रेन संचालन की मांग को लेकर कई सामाजिक संगठन के लोगों ने सोमवार को कोडरमा जक्शन पहुंचे और चार सूत्री ज्ञापन सौंपा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार संघ युवा मोर्चा झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष गौतम पांडेय ने कहा कि झारखंड में रोजगार की कमी के कारण हमारे गांव, घर के लोग रोजगार की तलाश में देश के कई राज्यों में काम करते हैं। इसमें अकेले झारखंड के कोडरमा लोकसभा से पांच से आठ लाख मज़दूर गूजरात के सूरत, अहमदाबाद, बडनगर, बडोदरा,यूपी में कारखाना मिलों, दुकानों, कपड़ा, चांदी में काम करते हैं। कोडरमा,गिरिडीह, धनबाद, देवघर आदि जिलों के लाखों प्रवासी मजदूर झारखंड से लगभग दो हजार किमी दूर गुजरात के सूरत शहर में काम के लिए प्रवास किया है,जिनमें प्रतिदिन कई हज़ार लोगों का आना-जाना लगा रहता है।

सीधी ट्रेन नहीं होने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब तक झारखंड से गुजरात के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है। उन्होंने बताया कि इन मांगों को लेकर 5 मई को सुबह 10 बजे से जब तक कोडरमा से सूरत के लिए ट्रेन नहीं, तो चैन नहीं, आंदोलन को लेकर बेमियादी धरना कोडरमा रेलवे स्टेशन में देना था, लेकिन उक्त आंदोलन की तिथि घोषणा के बाद 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला होने से संगठन में मायूसी छा गई। पुनः संगठन के लोगों ने बैठक कर तय आंदोलन की तिथि इस दिन स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। पं. दीनदयाल उपाध्याय विचार संघ युवा मोर्चा झारखंड, समस्त झारखंड समाज सेवा ट्रस्ट,कुशवाहा कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट, समस्त झारखंड राणा समाज ट्रस्ट,सुंडी चेरिटेबल ट्रस्ट, यदुवंशी समाज सेवा ट्रस्ट, रोजी रोटी अधिकार मंच, नरेगा मज़दूर मंच,प्रवासी मजदूर संघ, रेल यात्री अधिकार नागरिक मंच, दहेज मुक्त सेवा संघ झारखंड आदि ने ज्ञापन सौंपा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें