डीसी ने अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
डीसी मेघा भारद्वाज ने प्रखंड के अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अंचलाधिकारी से उपेन्द्र कुमार की अनुपस्थिति पर वेतन काटने और शॉ काउज करने का निर्देश दिया। जनता की जमीन से जुड़े मामलों की...
डोमचांच, निज प्रतिनिधि । डीसी मेघा भारद्वाज ने गुरुवार को प्रखंड के अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने अंचलाधिकारी को पूछा कि उपेन्द्र कहां है, छुट्टी लिया है,नहीं सर। उन्होंने अंचल कार्यालय कर्मचारी उपेन्द्र कुमार का वेतन काटने और शॉ काउज करने का निर्देश दिया। डीसी ने अंचल कार्यालय में जनता की जमीन से जुड़े मामले को सुना और त्वरित सुनवाई करने का निर्देश भी दिया। जबकि जनता की समस्याओं को समय पर निष्पादित करने को कहा। उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें हैं,उन्हें एक सप्ताह के भीतर समाधान करें। ऑनलाईन खाता और प्लॉट संबधित सुधार के लिए जो भी आवेदन आया है, उसे जांच कर सुधार करने का निर्देश दिए गए। जमीन से जुड़ा समस्या को लेकर पिंकू कुमार,नवीन कुमार सिंह मसनोडीह,सकुना देवी कबराबूट,शकुंतला देवी डोमचांच,प्रदीप कुमार राम दुरोडीह आदि अंचल कार्यालय पहुंचे थे। मौके पर बीडीओ भोला पांडेय,अंचलाधिकारी रविन्द्र पांडेय आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।