डीएवी पब्लिक स्कूल ने आरपी मोदी इंटरनेशनल स्कूल को 46 रन से हराया
चंदवारा में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में, डीएवी पब्लिक स्कूल ने आरपी मोदी इंटरनेशनल स्कूल को हराया। डीएवी ने 27.1 ओवर में 176 रन बनाए। आरपी मोदी की टीम 27.2...
चंदवारा, निज प्रतिनिधि । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में डीएवी पब्लिक स्कूल और आरपी मोदी इंटरनेशनल स्कूल के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएवी स्कूल की टीम ने 27.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 176 रन बनाए। इसमें आयुष ने 26 रन ,शिवम ने 21 रन और अनिक ने 13 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए आरपी मोदी इंटरनेशनल स्कूल की ओर से श्रीकांत ने चार विकेट, संकेत ने तीन विकेट, सूरत ने दो विकेट और सजल ने एक विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी आरपी मोदी इंटरनेशनल स्कूल की टीम 27.2 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई। इसमें सत्यम श्री ने 41 रन और अमन यादव ने 23 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए डीएवी स्कूल की ओर से राजकुमार ने तीन विकेट और अमृत, आयुष, प्रिंस और शौर्य प्रताप ने एक-एक विकेट लिए। बेहतर खेल के लिए राजकुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैच में अंपायर अजय राणा,सूरज पासवान और स्कोरर सत्यम थे। मौके पर टूर्नामेंट चेयरमैन सुरेंद्र प्रसाद, उज्जवल घोष ,नागो राणा सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।