ग्रिजली विद्यालय में क्रॉस कंट्री रेस पांच को,सफल प्रतिभागी होंगे सम्मानित
तिलैया डेम स्थित ग्रिजली विद्यालय में क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन पांच जनवरी का आयोजित है। सर रतन टाटा को समर्पित इस दौड़ में ग्रिजली विद्यालय तिलैया डै
चंदवारा, निज प्रतिनिधि। ग्रिजली विद्यालय में क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन पांच जनवरी को होगा। सर रतन टाटा को समर्पित इस दौड़ में ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम, ग्रिजली पब्लिक स्कूल तिलैया, ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र, अभिभावक भाग लेंगे। जूनियर वर्ग में तीन किमी और सीनियर वर्ग में सात किमी का दौड़ निर्धारित है। दौड़ की शुरुआत सुबह छह बजे विद्यालय खेल परिसर से होगा। इसके लिए छात्रों, अभिभावकों में उत्साह है। सभी ने अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस दौड़ का उद्देश्य लोगों को ईमानदारी और कर्मठता के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ने समाज की सेवा के लिए प्रेरित करना भी है, ताकि लोग पदम विभूषण रतन टाटा के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर सकें। जानकारी देते हुए विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता, प्राचार्या अंजना कुमारी, ग्रिजली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या नीरजा कुमारी,ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ मृदुला भगत ने संयुक्त रूप से बताया कि दौड़ में विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।