कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री व विधानसभा के मुख्य सचेतक से मिलकर दी नववर्ष की बधाई
कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और नववर्ष की बधाई दी। उन्होंने कोडरमा की समस्याओं जैसे विद्यालयों की स्थिति, सर्किल दर में वृद्धि, और स्थानीय उद्योगों को...
कोडरमा, संवाददाता। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन झारखंड मंत्रालय स्थित सचिवालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधानसभा के मुख्य सचेतक सह बेरमो विधायक अनूप सिंह से मिले और उन्हें नववर्ष की बधाई दी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री सोरेन को कोडरमा की विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिया। इसमें कहा गया है कि जिला अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय,उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय को पूर्व की सरकार ने दूसरे विद्यालय में समायोजित कर दिया गया है। इसे पुन: चालू कराया जाए, ताकि यहां के स्थानीय बच्चों को शिक्षा से वंचित न रहना पड़े। विद्यालय भवन का भी रख-रखाव हो सके। जिले में निबंधन कार्यालय द्वारा सर्किल दर में अत्यधिक वृद्धि होने की वजह से आम लोगों को काफी कठिनाइयां होती है। इस सर्किल दर को पुनरक्षित कर कम करने,तिलैया बाईपास अयोध्या लाल के घर से बिरहोर टोला तक वर्षों से लगा 11 हजार वोल्ट की तार केबुल तार में परिवर्तित करने,बंद क्रशर उद्योग, पत्थर खदान,अभ्रक खान को पुन: चालू करने की की मांग की। उन्होंने कहा कि इन उद्योंगों के चालू होने से यहां के स्थानीय मध्य लोगों के पास रोजी-रोटी की समस्या खत्म होगी। जबकि मदनगुंडी टोल प्लाजा में स्थानीय वाहनों को टॉल निशुल्क करने,टोल प्लाजा में स्थानीय लोगों को रोजगार देने को कहा। कार्यरत अनुबंध कर्मियों का स्थानीयकरण करने,नगर परिषद के होल्डिंग टैक्स को कम करने की भी अपील की। इन विन्दुओं पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लेते हुए जल्द समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया। मौके पर एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दशरथ पासवान, वरीय नेता रामलखन पासवान, दिलीप राम मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।