कांग्रेस ने मनाया किसान अधिकार दिवस, सत्याग्रह व उपवास कार्यक्रम आयोजित
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला के पार्टीजनों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समाहरणालय पर 31 अक्तूबर को किसान अधिकार दिवस के तहत सत्याग्रह और उपवास कार्यक्रम आयोजित कर किसान विरोधी...
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला के पार्टीजनों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समाहरणालय पर 31 अक्तूबर को किसान अधिकार दिवस के तहत सत्याग्रह और उपवास कार्यक्रम आयोजित कर किसान विरोधी काला कानून वापस लेने महामहिम राष्ट्रपति को संदेश दिया। अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू ने की। पार्टी नेताओं,कार्यकर्ताओं ने पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। सरदार पटेल ने साल-1928 में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ गुजरात,बारडोली में किसानों के हित की लड़ाई लड़ी। जबकि स्व.इंदिरा गांधी,पं.जवाहरलाल नेहरू ने हरित क्रांति लाकर देश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाया। लेकिन आज की मोदी सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की बाध्यता समाप्त कर बिचौलियों को हावी और कृषि मंडी भी समाप्त कर रही है। पार्टी सड़क से सदन तक इस कानून को वापस करने राष्ट्रपति को हस्ताक्षर सुपुर्द करेगी। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष रामलखन पासवान,उपाध्यक्ष परेश कुमार सिन्हा,आशीष पांडेय,प्रदेश प्रतिनिधि नारायण बर्णवाल,केसरी देवी,धीरज कुमार,मिशवाउद्दीन,नवनीत ओझा,राजकुमार यादव,राकेश पांडेय,भागीरथ पासवान,हुसैन अली,संजय सेठ,फैयाज कैसर,अनिल यादव,अरमान खान,आकाश सिंह,चांद आलम,रोहित गिरी,केदार राणा,आसीन अंसारी,विजय प्रसाद सिंह,प्रमोद बर्णवाल,फहीम खान,बालगोविंद पांडेय,भोला दास,सुधांशु सुमन,विकास कुमार सिन्हा,दीपक सिंह,मो.जहीरउद्दीन,मुस्ताक अहमद,मो.नईम,जितेंद्र यादव,अनीश आलम,इसाक अंसारी आदि मौजूद थे। पार्टीजनों ने खेद जताया कि इंदिरा गांधी की शहादत पर आज पूरा विश्व नमन कर रही है,जबकि मोदी सरकार ने पाकिस्तान के दो टुकड़े करने वाली आयरन लेडी को याद करना मुनासिब न समझा। पर खुशी है कि आजादी के बाद रियासतों में बंटे भारत को एकजुट करने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर हम सब नमन कर रहे हैं। धन्यवाद ज्ञापन नगर पंचायत अध्यक्ष राजू सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।