Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाCommunity Support Food and Clothing Distribution for Tribal Society in Jharkhand

आदिवासी समाज के लोग जल, जंगल व जमीन की रक्षा करते हैं: राजकुमार

झुमरी तिलैया में गुरु कृपा शांति भवन द्वारा बिरहोर बस्ती और वृद्धाश्रम में खाद्य सामग्री और वस्त्रों का वितरण किया गया। समाजसेवी राजकुमार चौधरी ने आदिवासी समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 23 Nov 2024 02:29 AM
share Share

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि झरनाकुंड स्थित बिरहोर बस्ती व वृद्धाश्रम में स्व. शंकर लाल चौधरी व स्व. उमा देवी चौधरी के तत्वावधान में गुरु कृपा शांति भवन की महिलाओं द्वारा खाद्य सामग्री, भोजन, बिस्किट, टॉफी, और वस्त्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सेलम मद्रास से आये समाजसेवी राजकुमार चौधरी ने आदिवासी समाज के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह समुदाय जल, जंगल और जमीन की रक्षा में अग्रणी भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि आदिवासी महापुरुषों ने अपनी वीरता और दयालुता से समाज को प्रेरित किया है, लेकिन आज भी यह समुदाय कठिन परिस्थितियों में जीवन जीने के लिए विवश है। उनके बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों को आगे आना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि दुनिया के 90 से अधिक देशों में 37 करोड़ आदिवासी समुदाय के लोग हैं, जबकि झारखंड में इनकी आबादी लगभग 28 प्रतिशत है। इनका उत्थान समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है। गुरु कृपा शांति भवन की अध्यक्ष सुनीली अठघरा और सचिव दीपा गुप्ता ने कहा कि समिति समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचकर सेवा के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आदिवासी बच्चों को शिक्षा के माध्यम से समाज में एक नई पहचान दिलाने का प्रयास होना चाहिए।इस अवसर पर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुरेंद्र शर्मा, संतोष कुमार राज और आंगनबाड़ी सेविका संतोषी देवी,गुरु कृपा शांति भवन की टीम में कविता आर्या, प्रतिमा बर्णवाल, नेहा मोदी, प्रेमलता भदानी, अनीता एकघरा, निभा भदानी, सारिका कपसीमे समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें