रामनवमी व ईद पर्व भाईचारे के साथ मनाने की अपील
शनिवार को थाना परिसर में एसडीओ रिया सिंह की अध्यक्षता में रामनवमी और ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में दोनों समुदायों को भाईचारे से पर्व मनाने की अपील की गई। डीजे संचालकों और अखाड़ा...

डोमचांच निज प्रतिनिधि। थाना परिसर में शनिवार को रामनवमी और ईद पर्व को लेकर एसडीओ रिया सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में दोनों समुदाय के लोगों को आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गई। रामनवमी पूजा को शांतिपूर्ण सफल बनाने को लेकर डीजे संचालकों,अखाड़ा समितियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिए गए। समितियों के लोगों को रामनवमी झांकी समय पर निकालने की अपील की गयी।अखाड़ा कमेटियों को अपने वॉलंटियर्स को रखने के साथ उन्हें सख्त निर्देश दिया गया कि शराब पीकर जुलूस में शामिल नहीं हों। डीजे संचालकों को गाना कम साउंड और भ्रामक गाना नहीं बजाने की अपील की गई। बिजली विभाग को बिजली तार दुरुस्त करने की अपील की गई। एसडीओ रिया सिंह ने कहा कि पूरे रामनवमी जुलूस में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। सभी लोग समय पर जुलूस को निकालें,जिससे किसी को भी परेशानी ना हो। डीजे पर पूरी तरह से बैन रहेगी। चोंगा बजाया जा सकता है। जुलूस के दौरान कमेटी के वॉलेंटियर पूरे जुलूस में आईडी कार्ड के साथ तैनात रहेंगे, जिससे किसी भी तरह की जानकारी वॉलेंटियर को दिया जा सके। एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी हुई है। भ्रामक खबर को सोशल मीडिया पर डालने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जुलूस में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। चारों तरफ पुलिस की पेट्रोलिंग रहेगी। संचालन प्रदीप सिंह ने किया। मौके पर जिप सदस्य शांति प्रिया, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, बीडीओ भोला पांडेय, सीओ रवींद्र कुमार, समाजसेवी सुरेश कुमार,महेंद्र वर्मा,लीलावती मेहता,मुखिया प्रतिनिधि शंकर दास,राजेंद्र यादव, सुजीत कुमार,राजकुमार यादव,सुरेश साव, अशोक यादव , अमरजीत आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।