Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsCommittee Meeting for Public Shiv Temple Construction in Krishna Puri

सार्वजनिक शिवमंदिर निर्माण समिति की बैठक आज

कोडरमा में रविवार को सुबह आठ बजे सार्वजनिक शिव मंदिर निर्माण को लेकर समिति की बैठक होगी। पिछले बैठक में समिति का गठन किया गया था, जिसमें डॉ बीएनपी बर्णवाल अध्यक्ष और कौलेश्वर यादव सचिव बने। अध्यक्ष ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 7 Dec 2024 10:00 PM
share Share
Follow Us on

कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सार्वजनिक शिव मंदिर निर्माण को लेकर समिति की बैठक रविवार को कृष्णा पूरी विश्रामबाग वार्ड नंबर आठ में सुबह आठ बजे से होगी। पिछले बैठक में मंदिर निर्माण को लेकर समिति का गठन किया गया। इसके अध्यक्ष डॉ बीएनपी बर्णवाल, सचिव कौलेश्वर यादव, उपाध्यक्ष शशि पांडेय, किशोर यादव, कोषाध्यक्ष प्रकाश पंडित, प्रचार- प्रसार मंत्री श्याम सुंदर मंडल, अंकेक्षक विजय राम, संरक्षक सीता राम महतो, किशोर प्रसाद, जागेश्वर यादव, राजेंद्र यादव, भुवनेश्वर मोदी, महादेव दास आदि बनाए गए। जबकि कार्यकारिणी सदस्यों में अशोक यादव, प्रमोद कुमार, बबलू मोदी, कपिलदेव वर्मा, जागेश्वर यादव, गोविंद यादव, श्याम सुंदर यादव, बीरेंद्र यादव, जगदीश मोदी, राजू यादव, धर्मेंद्र तिवारी तथा मंदिर पुजारी पंडित राधेश्याम पांडेय आदि के नाम शामिल है़ अध्यक्ष डॉ बर्णवाल ने समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों समेत श्रद्धालुओं से बैठक में भाग लेने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें