कुलपति को समस्याओं से कराया अवगत
चंदवारा में डिग्री कॉलेज बरही के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश आनंद ने सोमवार को नए कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह से मुलाकात की। प्राचार्य ने कॉलेज की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। कुलपति ने आश्वासन दिया कि...
Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 18 March 2025 03:06 AM

चंदवारा । डिग्री कॉलेज बरही के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश आनंद ने विनोबा भावे के नए कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह से सोमवार को औपचारिक भेंट कर कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया। मुलाकात के दौरान कुलपति कक्ष में विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी और वित्त सलाहकार भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कुलपति का स्वागत किया और उनके कार्यकाल के लिए उनके उन्हें शुभकामना दी। कुलपति ने प्राचार्य को आश्वस्त किया कि हरसंभव सुविधा विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।