मवेशी लदा पिकअप वाहन जब्त, चार गिरफ्तार
चंदवारा पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक पिकअप वाहन को पकड़ा जिसमें अवैध रूप से मवेशी परिवहन किया जा रहा था। वाहन से तीन गाय और तीन बछड़े बरामद किए गए। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पशु...
चंदवारा। एसपी अनुदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना पर सोमवार की रात चंदवारा पुलिस ने अवैध रूप से मवेशी परिवहन कर ले जा रहे एक पिकअप वाहन बीआर01जीएफ-3823 को पकड़ा है। जब्त वाहन से तीन गाय व तीन बछड़ा बरामद किया गया। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें संतोष कुमार( पिता नागेंद्र राय, थाना गगाब्रिज, जिला वैशाली, बिहार), कार्तिक साहा(पिता अश्विनी कुमार साहा)तापोश घोष, दुर्योधन घोष(दोनों के पिता फोनी घोष,सभी थाना लालगोला, जिला मुर्शिदाबाद, पं. बंगाल निवासी) के नाम शामिल हैं। बताया गया कि गौवंशीय पशु तस्करी के सूचना उपरांत चंदवारा पुलिस द्वारा मदनगुंडी टॉल टैक्स के पास उक्त वाहन की जांच की गई, जिसमें कुल छह मवेशी को जब्त किया गया। इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।