चंदवारा प्रखंड के 65 हजार 28 मतदाता डालेंगे वोट
चंदवारा प्रखंड, कोडरमा जिला में स्थित, की जनसंख्या 84,914 है। यहां 65,000 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष 33,130 और महिला 31,898 हैं। चंदवारा में 15 पंचायतें हैं, जिसमें बरकट्ठा और बरही विधानसभा के तहत...
चंदवारा, निज प्रतिनिधि । चंदवारा प्रखंड यूं तो कोडरमा जिलान्तर्गत आता है, लेकिन यहां की जनता दो विधानसभा बरही और बरकट्ठा विधानसभा के प्रत्याशियों को चुनते हैं। इस प्रखंड में कुल जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 84 हजार 914 हैं। इसमें कुल मतदाताओं की संख्या 65 हजार हैं। इसमें पुरुष मतदाता 33 हजार 130, जबकि महिला मतदाता 31 हजार 898 है। 20-बरकट्ठा विधानसभा अन्तर्गत कुल मतदाता 20 हजार 783, जबकि 21-बरही विधानसभा अन्तर्गत 44 हजार 245 मतदाता हैं। बता दें कि चंदवारा प्रखंड के कुल 15 पंचायत हैं। इसमें 20-बरकट्ठा विधानसभा अन्तर्गत इस प्रखंड के पांच पंचायत हैं, जिसमें बिरसोडीह, पिपराडीह, कांको, बडकीधमराय,कांटी शामिल हैं। जबकि 21 बरही विधानसभा में इस प्रखंड के 10 पंचायत हैं, जिसमें बेंदी, भोंडो, आरागारो, थाम, खांडी, चंदवारा पश्चिमी, चंदवारा पूर्वी, मदनगुंडी, उरवां,पथलगडा शामिल हैं। इस प्रखंड में कुल बूथों की संख्या 78 है, जिसमें 20 बरकट्ठा विधानसभा के तहत 25, जबकि 21 बरही विधानसभा के तहत 53 बूथ हैं। चुनाव कार्य को लेकर कुल 78 बीएलओ, 8 सुपरवाइजर, 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट,पुलिस पदाधिकारी बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।