Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाCelebration of Rani Sati Dadi Ji s Birth Anniversary with Bhajan and Mangal Path

मनसीर वादी नवमी को लेकर हुआ मंगल पाठ का आयोजन, मंगला आरती आज

झुमरी तिलैया में राणी सती मंदिर में श्री राणी सती दादी जी के जन्मोत्सव पर दो दिवसीय मंगल पाठ और भजन संध्या का आयोजन हुआ। महिलाओं ने राजस्थानी वेशभूषा में भाग लिया। मंगल पाठ में दादी जी के जीवन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 23 Nov 2024 11:14 PM
share Share

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर महराणा प्रताप चौक के समीप स्थित राणी सती मंदिर में श्री राणी सती दादी जी के जन्मोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय मंगल पाठ व भजन माला का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने राजस्थानी वेशभूषा में भाग लिया। दादी जी के अलौकिक श्रृंगार और 56 भोग की भव्य प्रस्तुति ने आयोजन को और भी दिव्य बना दिया। मंगल पाठ में यजमान के रूप में अमित गुप्ता और दीपा गुप्ता ने पूजा-अर्चना की। करीब सवा पांच घंटे तक चले इस मंगल पाठ में राणी सती दादी जी के जन्म, शिक्षा, दीक्षा, विवाह और युद्ध तक के प्रसंगों का गुणगान किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर मंगल भवन अमंगल हारी नारायणी तेरो...और जय दादी के नारों से गूंजायमान रहा।

मंगल पाठ के उपरांत भजन संध्या का आयोजन हुआ। इस अवसर पर राजस्थान के खाटू श्याम बाबा और बालाजी महाराज के भजनों का भी सुमधुर गायन किया गया। रविवार सुबह 4 बजे मंगला आरती और पाटा पूजा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम मे अंजुला खाटूवाला, माला दारुका,सुमन सराफ, स्वाति अग्रवाल, शैलजा केडिया, अंजू लड्ढा,सरिता मोदी, ऋचा खाटूवाला,वीणा हिसारिया, सुधा महेश्वरी, अंजना केडिया, अलका खाटूवाल, अंजू अग्रवाल, दीपाली भदानी, आशा बजाज,सारिका केडिया,ज्योति अग्रवाल, आशा दारुका, लक्ष्मी लड्ढा, कविता पिलानिया, ममता नगेड़ी, पिंकी खैतान, पूनम सिंघानिया, रेखा कंन्दोई, सुमन कंन्दोई वीणा केडिया, कविता महेश्वरी, सुमन सराफ, लता बसंत, पूनम टिबरेवाल,राणी कालरा, नीतू बगड़िया, सारिका लड्ढा, पूजा संघई सहित कई महिलाएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें