ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी का दिखा उत्साह
रामनवमी पर्व का उत्साह ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला। विभिन्न गांवों में महावीरी झंडे के साथ जुलूस निकाले गए, जिसमें ग्रामीणों ने पारंपरिक अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन किया। महिलाएं भी पूजा अर्चना...

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामनवमी पर्व का उत्साह ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखा। विभिन्न गांव के अखाड़ा कमेटियों द्वारा महावीरी झंडे के साथ काफी संख्या में ग्रामीण पारंपरिक अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन करते दिखे। कोडरमा प्रखंड के करमा, झुमरी, चाराडीह, चेचाई, बेकोबार, चिगलाबर समेत विभिन्न गांव में रामनवमी जुलूस निकाले गए। विभिन्न स्थानों पर महिलाओं ने महावीरी झंडा का पूजा अर्चना किया। इस मौके पर काफी संख्या में बच्चे भी काफी उत्साह के साथ इसमें शामिल दिखे महिलाओं ने लिया रामनवमी जुलूस में हिस्सा: रामनवमी जुलूस में इस बार युवक के साथ-साथ युवतियों और महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। हाथों में तलवार थाबे युवतिया रामनवमी जुलूस में बढ़ चढ़कर शामिल हुए। वही सुबह से विभिन्न मंदिरों और दुर्गा मंडप में महिलाएं मां दुर्गा की पूजा किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।