Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsBurglary in Bela Village Thieves Steal Jewelry and Cash from Three Homes

तीन घरों का ताला तोड़ नगदी,जेवरात समेत लाखों की चोरी

मरकच्चो थाना क्षेत्र के बेला गांव में बुधवार रात चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की। रामदेव दास के घर से लगभग तीन लाख के सोने-चांदी के जेवरात और नगद चुराए गए। अशोक ठाकुर और उमेश ठाकुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 7 March 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
तीन घरों का ताला तोड़ नगदी,जेवरात समेत  लाखों की चोरी

मरकच्चो निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की घटना घटित होनी शुरू हो गयी है। बुधवार की रात चोरों ने थाना क्षेत्र के बेला गांव के तीन घरों का ताला तोड़ नगदी समेत सोना चांदी के जेवरात, बर्तन आदि की चोरी कर ली, जिसकी कीमत लाखों की बताई जा रही है। जिन तीन घरों मे चोरी हुई है उनमे रामदेव दास, अशोक ठाकुर व उमेश ठाकुर के नाम शामिल हैं। रामदेव दास बंगलौर में व अशोक ठाकुर और उमेश ठाकुर मुंबई में रहते है। यहां उनके मकान में ताला लगा रहा रहता है। चोरी की घटना को जानकारी तब हुई, जब सुबह ग्रामीणों ने उक्त लोगों के घरों का ताला टूटा हुआ पाया और कमरों को भी खुला हुआ पाया। पीड़ित रामदेव दास के चाचा हरिहर दास ने बताया कि उनके भतीजे रामदेव के घर लगभग तीन लाख के सोने चांदी के जेवरात, एक लाख नगद व लगभग एक लाख के बरत आदि की चोरी हुई है। वहीं अशोक ठाकुर की मां नाग देवी ने बताया कि उनके पुत्र के घर का ताला तोड़ पचास हजार के जेवरात व लगभग पचास हजार के बर्तन व अन्य समानो की चोरी कर ली गयी है। वहीं चोरों ने उमेश ठाकुर के भी घर का ताला तोड़ पांच हजार नगद समेत दस हजार के जेवरात व लगभग पचास हजार के बर्तन की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं घटना की जानकारी मरकच्चो पुलिस को दी गई जिसके बाद थाना के एसआई बलिराम प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पंहुचे तथा पुरे घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं चोरी की घटना से ग्रामीणों मे भय व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।