Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsBrutal Assault on Woman in Satgawan Accused Claims Witchcraft

दो पक्षों के बीच मारपीट में महिला समेत दो घायल

थाना क्षेत्र अंतर्गत सरवाहना में रविवार को डायन-बिसाही कहकर महिला के साथ मारपीट की गयी है। इस संबंध में घायल 40 वर्षीय अनिता देवी ने बताया कि सुबह गां

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 17 Nov 2024 05:21 PM
share Share
Follow Us on

सतगावां निज प्रतिनिधि । सतगावां के सरवाहना में रविवार को डायन-बिसाही कहकर महिला के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। इस संबंध में घायल 40 वर्षीय अनिता देवी ने बताया कि सुबह गांव के ही अरुण कुमार ने जान मारने की नीयत से डायन-बिसाही कहकर मेरे साथ मारपीट की है। साथ ही जेवर भी छीन लिया। घर के दरवाजे को कुल्हाड़ी से मार कर फाड़ दिया। बीच-बचाव में आए हमारे पुत्र 19 वर्षीय आशीष कुमार के साथ भी उसने मारपीट की। इधर मामले को लेकर महिला अनिता देवी ने थाना में आवेदन देकर मारपीट के आरोपी अरुण कुमार आदि पर कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर मारपीट में 18 वर्षीय सतीश कुमार, पिता- अरुण कुमार घायल हो गए, जिसे निजी क्लिनिक में इलाज किया गया। जबकि घायल महिला इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, तो एक भी डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं मिले। इससे घायल महिला का इलाज नहीं हो पाया। बताया जाता है करीब एक माह पूर्व से डॉक्टर पर हुए एफआईआर को लेकर आपातकालीन सेवा बाधित रखने के कारण प्रतिदिन मरीज स्वास्थ्य केंद्र से बिना इलाज कराए डॉक्टर के अभाव में मायूस होकर लौट जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें