संत निरंकारी चैरिटेबल फाउडेंशन का रक्त दान शिविर, 99 लोगों ने रक्तदान
विश्व मानव एकता दिवस पर गुमो स्थित संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 99 लोगों ने रक्त दान किया। प्रो. देवेंद्र कुमार ने शिविर का उद्घाटन किया और बताया कि...

झुमरी तिलैया,निज प्रतिनिधि। विश्व मानव एकता दिवस पर गुरुवार को गुमो स्थित संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी कोडरमा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। शिविर में 99 लोगों ने रक्तदन किया। इसका उदघाटन चैरिटेबल फाउंडेशन के जोनल इंचार्ज प्रो. देवेंद्र कुमार ने किया। मौके पर उन्हमोंने कहा कि निरंकारी मिशन मानव कल्याण के लिए कार्य करती है। उन्होंने समाज की सेवा को सच्ची सेवा बताया। वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉ. रामसागर सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान से रक्त घटता नहीं बल्कि तेजी से शहर में रक्त का संचालन भी होता है। मौके पर निरंकारी मिशन की बहने, रेड क्रॉस टीम के डॉ. सुरेंद्र कुमार, टेक्निकल जफर इकबाल, अमित कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।