Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsBlood Donation Camp and Tree Plantation Held on 40th Foundation Day of All India Marwari Youth Forum

रक्तदान से बचाये दूसरों का जीवन: पोद्दार

जेजे कॉलेज में प्रेरणा शाखा व रेड क्रॉस ने लगाया रक्तदान शिविर, विभावि के कुलपति, सिवल सर्जन व रेड क्रॉस के पदाधिकारी हुए शामिल।

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 19 Jan 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 40वें स्थापना दिवस पर शनिवार को जेजे कॉलेज में रक्तदान शिविर और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी और लायंस क्लब का विशेष सहयोग रहा। लायंस क्लब ने इस मौके पर दंत चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पवन कुमार पोद्दार, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अजीत वर्णवाल, लायंस क्लब के पदाधिकारी डॉ. हरिदर्शन सिंह, जेजे कॉलेज के प्राचार्य मिथलेश उपाध्याय, बर्सर डॉ. अनिल कुमार, प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा, सचिव शीतल पोद्दार और परियोजना निदेशक कृतिका मोदी व मिनी हिसारिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. पवन कुमार पोद्दार ने अपने संबोधन में रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान से दूसरों का जीवन बचाना संभव है। यह एक संजीवनी कार्य है, जो किसी भी व्यक्ति को पुनर्जीवन दे सकता है। उन्होंने सभी छात्रों और नागरिकों से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की और सुझाव दिया कि कॉलेज प्रशासन सभी छात्रों का ब्लड ग्रुप डाटा तैयार करे, जिससे आपातकालीन स्थिति में मदद मिल सके। वहीं सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है। कोडरमा में अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं, और ऐसे में यह डाटा जीवन बचाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने प्रेरणा शाखा के इस प्रयास की सराहना की। प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि रक्तदान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ना एक सकारात्मक बदलाव है। उन्होंने युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की। लायंस क्लब द्वारा आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में डॉ. हरिदर्शन सिंह और उनकी टीम ने 42 छात्रों का नि:शुल्क दंत परीक्षण किया।

स मौके पर प्रेरणा शाखा की नेहा हिसारिया, रश्मि गुटगुटिया, नेहा जैन, रेड क्रॉस सोसाइटी के दिनेश कुशवाहा, चरणजीत सिंह,प्रो राजेश सिंह, डॉ. संजय कुमार, प्रो. इंचार्ज रविंद्र कुमार सिन्हा, रितेश माधव, क्रांति सिंह, समृद्धि श्रीवास्तव, आत्मा कुमार, विपुल कुमार, राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार, प्रो. अभिषेक गुप्ता, डॉ. नेहा गुप्ता, डॉ. अभय दास, डॉ. शैलेंद्र कुमार, प्रो. संतोष कुमार, संजय चौधरी, रामजी कुमार, जानकी साव, और डॉ. मुकेश कुमार उपस्थित थे।

कार्यक्रम में पौधारोपण भी किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। शिविर में 5 महिलाएं समेत 24 पुरूषों ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉ. रिविकांत सिंह, ब्लक बैंक के अमित कुमार रेडर्स सुरज कुमार सिद्धांत कुमार ने महती भूमिका निभायी। रक्तदान करने वालों को अतिथिगणों ने प्रमाण पत्र दिया। वहीं प्रेरणा शाखा ने वीसी डॉ. पवन कुमार पोद्दार व अन्य को भी सम्मानित किया रक्तदान करने वालों में कृतिका मोदी, दीपा गुप्ता, रश्मिी शर्मा, गरिमा राज के अलावा अरविन्द चौधरी, राजेश कुमार चंद्रवंशी, चिराग हिसारिया, रोहित लोहिया, सईमदीप, अनुराग हिसारिया, चंदन पांडेय, अंकुर कुमार पांडेय, मोहित कुमार, रामजी कुमार, अवधेश कुमार दास, अमरजीत पाडेय, अलोक प्रिसदर्शी, माही वर्मा, उदय शंकर यादव, सुनील कुमार यादव, गौतम कुमार सिंह, करमा उरांव, अजय उरॉव, आत्मा कुमार , डॉ संजय कुमार, मिथुन सिंह, विमलेश राम , विकास कुमार का नाम शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें