Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsBJP Protest in Koderma Demand for Expulsion of Pakistanis and Intruders

भाजपाईयों ने पाकिस्तानियों व घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने किया पैदल मार्च

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारत से पाकिस्तानियों और घुसपैठियों को बाहर निकालने को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय कोडरमा में पैदल मार्च निकाली। साथ

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 6 May 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
भाजपाईयों ने पाकिस्तानियों व घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने किया पैदल मार्च

कोडरमा, संवाददाता । भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारत से पाकिस्तानियों और घुसपैठियों को बाहर निकालने को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय कोडरमा में पैदल मार्च निकाला। साथ ही आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। मार्च बजरंग बली मंदिर चौक से कोडरमा समाहरणालय तक मार्च निकाला गया। नेतृत्व विधायक डॉ नीरा यादव,जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने किया। इस दौरान में नारे लगाए गए। इस बीच विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में भारत सरकार ने पाकिस्तानियों को विदेशी एक्ट के 1946 के तहत पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा निलंबित करने का आदेश दिया था। लेकिन झारखंड सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है।

जब तक कार्रवाई नहीं नहीं होगी,हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। घुसपैठियों को एक इंच जमीन नहीं देंगे। पहलगाम हमले के बाद लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। आतंकवाद के खिलाफ सभी एकजुट हैं। इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि झारखंड सरकार अवैध घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है। आज पूरा देश पाकिस्तान के कृत्य से गुस्से में है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार अपना कर्तव्य निभाए और घुसपैठिए को बाहर निकाले। वरना जनता सरकार बनाती है, तो बिगाड़ना भी जानती है। रैली डीसी कार्यालय पहुंचकर महामहिम के नाम पर ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह,नितेश चंद्रवंशी,राजेश सिंह,देवनारायण मोदी,विजय यादव,शिवेंद्र नारायण सिन्हा,दिनेश सिंह,सुभाष मोदी,अजय पांडेय,हरी पंडित,प्रवीण पांडेय,पप्पू मंडल,बैजनाथ यादव,नरेंद्र पाल,मुकेश राम,सुधीर सेठ,द्वारिका राणा, नवीन चौधरी,नरेश यादव,दीपू सिंह,उत्तम कुमार,संजय पासवान,अरसद खान,राजेश सिंह,विनोद सिन्हा,राजेश सिंह उर्फ राजू भैया,सचिन्द्र कुमार शर्मा,संदीप कुमार,राजू यादव, मुकेश यादव,मुन्ना बर्णवाल,रवींद्र कुमार,नरेन्द्र सिंह,दिलीप सिन्हा,रमेश भारती,महेंद्र राजवंशी,राजा बाबू,सुनील मण्डल,विक्रम सिंह,ब्रह्मदेव यादव ,भगवान दास आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें