सड़क दुर्घटना में चौकीदार घायल
सतगावां। थाना क्षेत्र के ग्राम असनाकोनी मुख्य मार्ग के समीप बाइक दुर्घटना में चौकीदार घायल हो गए। घायल की पहचान 18 वर्षीय राहुल कुमार,पिता- स्व संजय र
सतगावां। थाना क्षेत्र के ग्राम असनाकोनी मुख्य मार्ग के समीप बाइक दुर्घटना में चौकीदार घायल हो गए। घायल की पहचान 18 वर्षीय राहुल कुमार, पिता स्व संजय राजवंशी के रूप में की गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कोडरमा रेफर कर दिया। राहुल कुमार प्रखंड मुख्यालय में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं। किसी काम से नासरगंज से गोविंदपुर की ओर जा रहे थे, यहां अचानक मवेशी आ जाने के कारण दुर्घटना हुई। मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विजय गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायल चौकीदार का हालचाल जाना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।