Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsBDO Gautam Kumar Inspects Mango Orchard and Vegetable Crops in Rebhana-Dih
बीडीओ ने किया आम बागवानी का निरीक्षण
जयनगर के बीडीओ गौतम कुमार ने रेभनाडीह के किसान मुरलीधर यादव और सुनीता देवी के आम बागवानी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बागवानी और सब्जी फसल की सराहना की और किसानों की तारीफ की।
Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 10 Jan 2025 12:13 AM
जयनगर, निज प्रतिनिधि । बीडीओ गौतम कुमार ने रेभनाडीह के किसान मुरलीधर यादव व सुनीता देवी के आम बागवानी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ गौतम कुमार ने आम बागवानी के साथ उसमें किसान के द्वारा लगाई गई सब्जी फसल की सराहना करते हुए किसानों को तारीफ की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।