दो ट्रैक्टर से बैट्री की चोरी
चंदवारा के पूतो गांव में कामेश्वर पंडित की ट्रैक्टर से बैट्री चोरी हो गई। उन्होंने चंदवारा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। कामेश्वर ने बताया कि शुक्रवार रात चोरों ने उनके घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर की...
Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 15 Dec 2024 11:13 PM
चंदवारा। थाना क्षेत्र अंतर्गत पूतो गांव निवासी कामेश्वर पंडित की ट्रैक्टर से बैट्री चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में कामेश्वर पंडित ने चंदवारा थाना में सनहा दर्ज कराया है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि शुक्रवार की रात चोरों ने मेरे घर के सामने खड़ी दोनों ट्रैक्टर की बैट्री खोलकर चुराकर ले गए। काफी खोजबीन के बाद अभी तक चोरी की गई बैट्री का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने थाना प्रभारी से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।