जयनगर प्रखंड के 1 लाख 2 हजार 37 मतदाता करेंगे मतदान, 20 प्रत्याशि मैदान में
जयनगर प्रखंड में 13 नवंबर को बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के 20 प्रत्याशियों का चुनाव होगा। 1,02,037 मतदाता, जिनमें 52,334 पुरुष और 49,702 महिलाएं शामिल हैं, अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्य मुकाबला...
जयनगर निज प्रतिनिधि 20 बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के 20 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला जयनगर प्रखंड के 23 पंचायत के 121 बूथ पर 1 लाख 2 हजार 37 मतदाता 13 नवंबर को अपने मताधिकार से करेंगे । इसमें 52 हजार 334 पुरुष मतदाता जबकि 49 हजार 702 महिला मतदाता हैं। वहीं एक थर्ड जेंडर मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों का फैसला ईवीएम में बंद करेंगे। जयनगर प्रखंड बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। बरकट्ठा विधानसभा चुनाव में त्रिकोणिये मुकाबला होने का आसर दिख रहा है। विधायक और भाजपा प्रत्याशी अमित यादव, जेएमएम प्रत्याशी जानकी यादव व निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर मेहता के बीच आमने-सामने मुकाबला दिख रहा है। बता दें कि बरकट्ठा विधानसभा का अस्तित्व 1977 में आया। उस वक्त जनसंघ पार्टी से सुखदेव यादव ने जीत दर्ज कर बरकट्ठा विधानसभा का विधायक बने थे। उसके बाद 1980 में सीपीआई प्रत्याशी भुवनेश्वर मेहता ने जीत दर्ज किया। 1985 में कांग्रेस प्रत्याशी लांबोदर पाठक ने जीत दर्ज करने में सफल रहे थे। वहीं 1990 व 1995 में भाजपा प्रत्याशी खगेंद्र प्रसाद ने विजयी होने में सफलता हासिल करने सफल रहे। जबकि 2000 में सीपीआई के प्रत्याशी भुवनेश्वर मेहता ने खगेंद्र प्रसाद को हराकर विधायक बने। वहीं 2005 भाजपा प्रत्याशी चितरंजन यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी दिगंबर मेहता को पराजित कर विजयी हुए। चितरंजन यादव के निधन के बाद चितरंजन यादव के पुत्र अमित यादव को 2009 में भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया जहां झाविमो प्रत्याशी जानकी यादव को हराकर बरकट्ठा के विधायक बने। वहीं 2014 में झाविमो प्रत्याशी जानकी यादव हाथों भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार यादव को हार का मुंह देखना पड़ा। झाविमो से चुनाव जीतने के बाद जानकी यादव ने भाजपा में शामिल हों गये। 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जानकी यादव को अपना प्रत्याशी बनाया तो उस वक्त अमित यादव ने भाजपा से बगावत कर बरकट्ठा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़कर भाजपा प्रत्याशी जानकी यादव को भारी बहुमत से हराकर बरकट्ठा विधानसभा के विधायक बने। 2024 चुनाव में भाजपा ने वर्तमान विधायक अमित यादव पर भरोसा जताते हुए अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं जेएमएम ने पूर्व विधायक जानकी यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि भाजपा से बगावत कर कुमकुम देवी और सुरेंद्र मोदी एवं बटेश्वर मेहता निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं, और सभी लोग ताल ठोक रहे हैं। सभी प्रत्याशी अपने समाज के साथ सभी समुदायों पर सेंधमारी करने में जुटे हैं। किसी को किसी विशेष समुदाय पर भरोसा है। तो किसी को अपने जाति पर जबकि भाजपा ने हिन्दू वोटरों पर विश्वास जता रहा है।अब देखना होगा कि कौन प्रत्याशी अपने किये गये मेहनत पर कितना सफलता हासिल कर पाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।