डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम पर नुक्कड़ नाटक
चंदवारा में जिला समाज कल्याण शाखा और जीवन ज्योति संस्था ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम 2001 के तहत जागरूकता फैलाना था। जीवन ज्योति के सचिव...
चंदवारा। जिला समाज कल्याण शाखा कोडरमा और स्वयंसेवी संस्था जीवन ज्योति झुमरी तिलैया के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को गीत- संगीत द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन चंदवारा पुराना थाना चौक के पास किया गया। इस दौरान डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम 2001 से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जीवन ज्योति के सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति या महिला को डायन कहना जुर्म है। डायन कहने पर जुर्माना और सजा दोनों के हकदार होंगे। लोगों से अपील किया कि किसी भी डायन या तंत्र-मंत्र के चक्कर में ना पड़े। नजदीकी अस्पताल से ही इसका इलाज करवाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम कोडरमा के लोकाई पंचायत में और जयनगर पंचायत में भी किया गया। मौके पर किशोर सिंह ,विकास कुमार,जितेंद्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।