Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsAssessment Examination 2024 for Para Teachers Held at JJ College Jhummritilaiya
पारा शिक्षकों का आकलन परीक्षा आयोजित
जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया में रविवार को जिले के पारा शिक्षकों का आकलन परीक्षा 2024 आयोजित की गई। परीक्षा पूर्वाह्न 10.30 बजे से दोपहर सवा एक बजे तक आयोज
Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 5 Jan 2025 10:01 PM
कोडरमा । जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया में रविवार को जिले के पारा शिक्षकों का आकलन परीक्षा 2024 में हुई। परीक्षा पूर्वाह्न 10.30 बजे से दोपहर सवा एक बजे तक आयोजित हुई। आकलन फर्स्ट परीक्षा में 340 परीक्षार्थियों में 331 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि नौ अनुपस्थित रहे। आकलन दो की परीक्षा में 69 परीक्षार्थियों में 68 परीक्षार्थी परीक्षा की शामिल हुए और एक अनुपस्थित रहा। अधिविध परिषद रांची की देखरेख में जिला शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा को आयोजन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा ली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।