Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsAnnual Sports Event Concludes at Mohan Aadharshila Gyanpeeth School Jhummri Tilaiya
मोहन ज्ञानपीठ का खेलकूद संपन्न
झुमरी तिलैया के मोहन आधारशिला ज्ञानपीठ स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का समापन हुआ। उद्घाटन स्कूल निदेशिका अर्पणा गुप्ता ने किया। पहले दिन कबड्डी, खो खो और एथलेटिक्स का आयोजन हुआ, जबकि...
Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 7 March 2025 01:41 AM

झुमरी तिलैया । झुमरी तिलैया अड्डी बंगला रोड स्थित मोहन आधारशिला ज्ञानपीठ स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का समापन हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल निदेशिका अर्पणा गुप्ता ने फीता काटकर किया। प्रथम दिन कबड्डी, खो खो, सीनियर क्लास का एथलेटिक्स हुआ, जबकि द्वितीय दिन कार्यक्रम की शुरुआत मशाल प्रज्ज्वलन से हुई जो रमेश हर्षधर और अर्पणा गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। ओवरऑल टोपाज हाउस विनर रहा और रनर में एमेरल्ड हाउस को ट्रॉफी मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।